Pi network KYC - Live video

Indian Pioneer Community of Pi - IPCPi

Indian Pioneer Community of Pi - IPCPi

इंडियन पायोनियर्स कॉम्यूनिटी ऑफ़ पाई
ipcpi indian pioneers community of pi



इस पेज का मुख्य हेतु इंडिया में १ पाई की (इंडियन कनसेन्सस वेल्यू ) एवरेज वेल्यू या औसत कीमत का अंदाज़ा लगाना ही है। 
ये फॉर्म वही लोग भरें जो लोग KYC पास करके वॉलेट में पाई माइग्रेट कर चुके हैं । और जिनके वॉलेट में अवेलेबल पाई हैं। 
इस फॉर्म का पाई नेटवर्क के साथ कोई लेना देना नहीं
 हैं । ये सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए हैं जो इंडिया में लेन देन के लिए (बार्टर सिस्टम से) एक दूसरे का सम्पर्क करना चाहते हैं। आपकी ये डिटेल अपलोड करने के ३० दिन तक ही दिखाई देगी । 
अपनी पर्सनल इन्फर्मेशन देने के जिम्मेदार आप खुद होंगे। इसमें एन्ट्री करने वाले की सच्चाई की आपको खुद परख करनी होगी। पहले अपनी वस्तु का फोटो फेसबुक या अन्य जगह अपलोड करके उसकी लिंक तैयार रखें। कोई भी वस्तु नहीं देनी वो सिर्फ १ पाई की वेल्यू - इंडियन कनसेन्सस वेल्यू भी इंटर कर सकते हैं। निचे दिखाए गए बटन इमेज पर क्लिक करें। 




Comments

  1. hi pioneer i requested to all indian pioneer to join rhis platform and spread the community

    ReplyDelete

Post a Comment